सचिन तेंदुलकर ने जब वीरेंद्र सहवाग से कहा- तुझे बैट से मारूंगा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि एक बार सचिन तेंदुलकर से उनसे कहा था कि मैं तुम्हें बैट मार दूंगा। दरअसल, 300 रन वाली मुल्तान की पारी में जब वीरेंद्र सहवाग छक्का मारना चाहते थे, सचिन ने तब फिक्र में कहा कि उन्होंने अगर छक्का मारा तो वह बैट से मारेंगे। दरअसल, एक मैच में सहवाग छक्का मारने की कोशिश में ही आउट हुए थे। तब उन्होंने 195 रन बनाए थे।