x

बोले विराट कोहली, 'थ्रोडाउन विशेषज्ञ के कारण हम तेज गेंदबाजी के खिलाफ हुए बेहतर'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

विराट कोहली का मानना है कि थ्रोडाउन विशेषज्ञ डी राघवेंद्र की साइडआर्म से थ्रो करते हुए 155 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार हासिल करने से भारतीय बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है। बता दें साइडआर्म एक क्रिकेट उपकरण है। जो लंबे चम्मच की तरह होता और उसके एक हिस्से को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि इससे गेंद को पकड़ा जाए और तेज गति से फेंका जाए।