उर्विल पटेल ने इस सीजन में लगाया अपना दूसरा शतक, बनाया सर्वोच्च स्कोर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के 7वें राउंड में गुजरात क्रिकेट टीम के उर्विल पटेल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 116 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह उनका 50 ओवर प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर बन गया है। यह उर्विल के लिस्ट-A करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा। उनके साथी जोड़ीदार प्रियांक पांचाल शतक (96) बनाने से चूक गए।