डोपिंग में फंसे यूक्रेन के ओलंपिक खिलाड़ी, छीना गया स्वर्ण पदक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी टोरोख्ती पर डोपिंग के आरोप लगे है। जिसकी वजह से लंदन ओलंपिक 2012 में दिया गया स्वर्ण पदक उनसे छीन लिया गया। 33 साल के भारोत्तोलक ने 105 किलोवर्ग में ये स्वर्ण पदक जीता था। जांच में उनके युरिन में टेस्टोटेरोन पाया गया। फिलहाल उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। ओलंपिक 2012 में ईरान को रजत और पोलैंड को कांस्य पदक मिला था।