कोरोना वायरस के चलते जापान से छिन सकती है टोक्यो ओलिंपिक की मेजबानी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना वायरस से जापान में अबतक 8 की मौत हुई। इस बीच जापान के ओलिंपिक मामलों के मंत्री ने संसद में बताया कि अगर खेल तय वक्त पर नहीं हुए तो आईओसी को गेम्स रद्द करने का अधिकार है। ओलिंपिक अनुबंध के आर्टिकल-66 में ये अधिकार है। बता दें टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत 24 जुलाई से होगी और इसका समापन 9 अगस्त को होगा, पूरा शेड्यूल 17 दिन का होगा।