शेड्यूल के मुताबिक ही होगा टोक्यो ओलंपिक- आईओसी चीफ
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
हाल ही में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईओसी के सदस्य डिक पाउंड ने जुलाई में होने वाले टोक्यो-ओलंपिक को टालने की बात कही थी। लेकिन आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बैच ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद संस्था इन खेलों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही करवाएगी। बता दें अब तक जापान ओलंपिक के लिए करीब 90,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है।