अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंथेटिक शटल कॉक का हो सकता है इस्तेमाल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
WBF कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सिंथेटिक की शटल कॉक का इस्तेमाल कर सकता है। इस वर्ष जनवरी में डब्ल्यूबीएफ ने सिंथेटिक के फर वाली शटल कॉक के 2021 से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। शटल कॉक बत्तख के फर से बनाई जाती हैं। योनेक्स सनराइज इंडिया के प्रमुख विक्रम धर ने माना यह 2021 की जगह 2022 में मुमकिन हो पाएगा।