रैना बोले- पावरप्ले में सहवाग जैसा खतरनाक बल्लेबाज कोई दूसरा नहीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सुरेश रैना ने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को अपने सर्वकालिक आईपीएल इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। इन बल्लेबाजों के लिए उन्होंने कहा कि आईपीएल में पावरप्ले के दौरान गेल और सहवाग से अधिक हावी होने वाला कोई बल्लेबाज नहीं है। सहवाग ने आईपीएल में 155.44 की स्ट्राइक रेट से 2,728 रन बनाए। गेल ने 142 आईपीएल मैचों में 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4,965 रन बनाए।