खेल मंत्रालय ने 54 खेल संघों को प्रदान की सितंबर 2020 चक्की मान्यता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
खेल मंत्रालय ने 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों को सितंबर 2020 तक की मान्यता दी, लेकिन पैरालंपिक और न्याय संचालन संस्थाओं को सूची से बाहर रखा। अखिल भारतीय कैरम महासंघ को मान्यता प्रदान मिली। पीसीआई, आरएफआई और एसजीएफआई को मान्यता प्रदान नहीं मिली। सीबीआई और आरबीआई को निलंबित किया गया, जबकि एसजीएफआई की मान्यता भी रद्द की गई। एनएसएस को आम तौर पर साल के आखिर तक मान्यता दी जाती है।