भारत के लिए टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
शुभमन गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाकर 63 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बनाए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक जड़ा। इससे पहले सुरेश रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में टी-20 शतक जड़ा था। वहीं, नंबर तीन पर केएल राहुल हैं।