शेरिका जैक्सन 200 मीटर रेस की दूसरी सबसे तेज रनर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Bridge
जमैका की स्प्रिंटर शेरिका जैक्सन 200 मीटर में दुनिया की दूसरी तेज धावक बन गई। उन्होंने बुडापेस्ट में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 21.41 का समय ले कर गोल्ड जीता और अपना खिताब बरकरार रखा। वह फ्लोरेंस ग्रिफिथ के बाद 200 मीटर में दूसरा सबसे कम समय में दौड़ पूरा करने वाली एथलीट बन गई। ग्रिफिथ ने 1988 के ओलिंपिक में 21.34 सेकेंड का समय लेकर रिकॉर्ड बनाया था।