10 साल पहले उस रिकॉर्ड से चूके सहवाग, जो आज तक कोई नहीं बना सका
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वीरेंद्र सहवाग के हाथों 10 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया, जो अब तक कोई नहीं बना पाया। 4 दिसंबर 2009 को सहवाग तीसरे तिहरे शतक के करीब थे, लेकिन वो 284 रन पर नाबाद लौटे। अगर वो तीसरा तिहरा शतक लगाते तो वो डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, क्रिस गेल से आगे निकल जाते। अब तक विश्व क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने अधिकतम दो तिहरे शतक लगाए हैं।