खेलो इंडिया के फेक एडवर्टाइज़मेंट से खिलाड़ियों संग ठगी, साइ ने की जांच की मांग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
खेलो इंडिया के फर्जी विज्ञापन के जरिए खिलाड़ियों से ठगी के मामले में साइ ने जांच की मांग की। विज्ञापन में खिलाड़ियों को खेलो इंडिया शिविर में भाग लेने के लिये 6000 रूपये जमा कराने को कहा गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि ट्रायल के बाद वे खेलों में भाग ले सकेंगे। विज्ञापन में युवा कार्य और खेल मंत्रालय, साइ और खेलो इंडिया के लोगो का भी इस्तेमाल हुआ।