महेश तीक्षाना की जगह सहान अरचिगे को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है, इससे ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना हैमस्ट्रिंग के चलते फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सहान अरचिगे को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि तीक्षाना को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था।