रोहतक की पहलवान ने जॉर्डन में जीता गोल्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bhaskar
रोहतक की महिला पहलवान ने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप जॉर्डन में 20 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। गोल्ड जीतने वाली पहलवान सविता दलाल गांव पिलाना की रहने वाली हैं और सर छोटूराम स्टेडियम के कुश्ती अखाड़े में प्रैक्टिस करती हैं। सविता ने वेनेजुएला की पाओला मोंटेरो चिरिनोस को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। उन्होंने पहले दौर के बाद 9 अंक कि बढ़त बना ली।