रियान पराग ने पांच दिन में जड़ा दूसरा शतक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Guwahatiplus
असम के ऑलराउंडर रियान पराग का देवधर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए पांच दिन में दूसरा शतक लगाया है। रियान ने मंगलवार को वेस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ 28 जुलाई को 131 रन बनाए थे। तब ईस्ट जोन ने मैच को 88 रन से अपने नाम कर लिया था।