सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, धोनी को पछाड़ा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट की चौथी पारी के 58.3 ओवर में 2 रन लेते हुए टेस्ट में हजार रन पूरे किए। बता दें पंत अब सबसे कम 27 पारियों में हजार रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने। उनके बाद धोनी 32 पारियों में, फारुख इंजीनियर 36 पारियों में, ऋधिमान साहा 37 पारियों में, नयन मोंगिया 39 पारियों में, सैयद किरमानी 45 पारियों में और किरण मोरे 50 पारियों में ये कारनामा कर चुके हैं।