वीजा देरी के कारण अब तक भारत नहीं आ सके राइडर्स, हुआ विवाद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो GP रेस का आयोजन होना है। यह भारत में पहली मोटो GP रेस होने जा रही है। हालांकि, इस विश्व स्तरीय बाइक रेस से पहले विवाद सामने आया है। दरअसल, 6 बार के चैंपियन मार्क मार्केज सहित कुछ राइडर्स और टीम अधिकारियों को अब तक वीजा नहीं मिल सका है, जिसके चलते वह भारत नहीं आ सके हैं।