रिदम सांगवान ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में जीता ब्रॉन्ज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत की रिदम सांगवान ने अजरबैजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने फाइनल में 219.1 का स्कोर हासिल किया। रिदम सांगवान, 2016 रियो ओलंपिक चैंपियन ग्रीस की अन्ना कोराकाकी और 2004 एथेंस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। विश्व कप निशानेबाजी की व्यक्तिगत सीनियर स्पर्धा में रिदम सांगवान का यह पहला पदक है।