अश्वेतों को लेकर ब्रेथवेट ने कहा- समाज को दोबारा से बदलना होगा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने नस्लभेद के मुद्दे को लेकर कहा, 'नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में एक घुटने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करना, या बैच लगाना काफी नहीं है। इसके लिए मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। मेरे लिए यह सिर्फ उबटन की तरह है, जो शायद कुछ चीजें बदल सकता है।' उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा बदलाव कानूनी रूप से करना है और पूरे समाज को दोबारा से बदलना है।'