प्रगनानंदा चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा चेस के FIDE वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने सोमवार रात दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को टाई-ब्रेक में 3.5-2.5 से हराया। यह टूर्नामेंट अजरबैजान के बाकू में खेला जा रहा है। प्रगनानंदा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले विश्वनाथन आनंद के नाम यह रिकॉर्ड था। आनंद ने साल 2002 में इस वर्ल्ड कप को जीता था।