पहलवानों का आंदोलन: पीटी उषा पर भड़कीं पूजा भट्ट, जंयत चौधरी की सराहना की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
पीटी उषा ने जंतर-मंतर पर धरने दे रहे पहलवानों के आंदोलन को अनुशासनहीनता करार दिया था। जिस पर अब अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट किया, 'स्टैंड लेने के लिए आपका धन्यवाद जयंत चौधरी। आपने उस वक्त आवाज उठाई है जब अधिकतर लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है। दुख होता है कि देश के नामचीन एथलीट्स को सड़क पर उतरना पड़ा और पीटी उषा जैसी लीजेंड उल्टा इन्हें फटकार रही हैं।'