आज से 1 मार्च तक आयोजित होंगे पहले Khelo India University Games
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
First Khelo India University Games आज से 1 मार्च तक भुवनेश्वर और कटक में होंगे। गेम्स में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तैराकी, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे 17 खेलों के इवेंट होंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इसमें 177 भारतीय युनिवर्सिटीज़ के करीब 3,340 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिनमें से 1,738 पुरुष और 1,605 महिलाएं होंगी। 1,500 तकनीकी और सहायक स्टाफ भी होंगे।