यहां के लोगों को पढ़ाई से ज्यादा फुटबॉल खेलने से मिलती है नौकरी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
उदयपुर के फुटबॉल विलेज जावर माइंस में खेले गए फाइनल मुकाबले में सिख रेजिमेंट जालंधर ने एयरफोर्स दिल्ली को 2-0 से हराया। जावर में देश की सबसे बड़ी जिंक खदानें हैं। लेकिन इस आदिवासी गांव की पहचान यहां के मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट से है। ये पिछले 42 साल से यहां खेला जा रहा हैं। यहां पढ़ाई से ज्यादा फुटबॉल खेलकर लगभग 170 लोगों की सरकारी नौकरी लग चुकी है।