विंबलडन चैंपियनशिप में घुसे ऑयल प्रोटेस्टर, सेंटर कोर्ट पर कचरा फैलाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
लंदन में विंबलडन चैम्पियनशिप के बीच ऑयल प्रोटेस्टर्स के कारण 2 बार खेल रोकना पड़ गया। प्रदर्शनकारी सेंटर कोर्ट पर घुस आए और कचरा फैला दिया। एक अन्य प्रोटेस्टर ने कोर्ट पर खिंची लाइन मिटाने की कोशिश की। जिसके बाद सिक्योरिटी टीम ने एक बुजुर्ग प्रोटेस्टर को घसीटकर कोर्ट से बाहर निकाला। विंबलडन से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे ऐशेज क्रिकेट टेस्ट में भी प्रोटेस्टर्स घुस आए थे।