19वें एशियाई गेम्स में 23 खेलों में भाग लेगा नेपाल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the himalayan times
नेपाल 10 से 25 सितंबर तक चीन के हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियाई गेम्स में 23 खेलों में भाग लेगा। राष्ट्रीय खेल परिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया। इन खेलों में पहली बार महिला फुटबॉल और महिला वॉलीबॉल शामिल हुआ। ताइक्वांडो, कराटे, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, गोल्फ, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, तैराकी, ट्रायथलॉन, वुशु, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, कबड्डी, तलवारबाजी, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, पुरुष क्रिकेट, निशानेबाजी और बैडमिंटन भी खेले जाएंगे।