कोहली के बाद नवीन उल हक ने अब SKY और रोहित से लिया पंगा, गावस्कर ने निकाली हवा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन को आउट करने के बाद अपने अनोखे जश्न के लिए वायरल हुए। उन्होंने विकेट लेने के बाद शेखी दिखाते हुए अपने कान ढंक लिए। इस पर सुनील गावस्कर ने कहा कि विकेट लेने के बाद लोग भीड़ की तालियों को सुनते हैं, ऐसे कान बंद नहीं करते।