पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए 500 से अधिक नामों की सिफारिश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना काल में छूट मिलने पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन की झड़ी लगी। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए पहली बार 500 से अधिक नाम भेजे गए। अर्जुन अवॉर्ड के लिए रिकॉर्ड 215, द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए रिकॉर्ड 140 तो ध्यानचंद पुरस्कार के लिए 81 आवेदन आए हैं। पिछली बार कुल 240 आवेदन सामने आए थे, जिसमें से छंटनी के बाद कमेटी के सामने 190 आवेदन रखे गए थे।