पद्म विभूषण पाने वाली मेरीकॉम पदक बटोरने के मामले में पुरुष मुक्केबाजों से भी आगे
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत सरकार द्वारा महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को पद्म विभूषण देने का ऐलान किया गया। विश्व चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली 36 वर्षीय मेरीकॉम ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में सर्वाधिक विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने का मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में 7 पदक पाने वाले पुरुष मुक्केबाज फेलिक्स सेवॉन और 6 पदक पाने वाली महिला बॉक्सर केटी टेलर को भी पीछे छोड़ दिया है।