लियोनेल मेसी ने जीता सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी 2022 का पुरस्कार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Sporting News
अर्जेंटीना और पीएसजी के फॉरवर्ड खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को हराकर सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी 2022 का पुरस्कार जीता। 35 वर्षीय लियोनेल मेसी ने 2022 फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद पुरस्कार जीता। लियोनेल मेसी ने विश्व कप में गोल्डन बॉल का पुरस्कार जीता था। फीफा पुरस्कार मतदान में, मेसी के 52 अंक, एम्बाप्पे के 44 और बेंजेमा के 34 अंक थे।