रिंकू के 5 छक्कों की बदौलत केकेआर की गुजरात पर रोमांचक जीत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Lokmat Times
चंदंगा रिंकू सिंह के 21 गेंदों में नाबाद 48 रन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल सीजन 16 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया। पहले lगुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाए। मैच में रिंकू ने लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जिताया।