जिमी नीशम ने हवा में उड़ते हुए लपका अविश्वसनीय कैच, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
SA20 लीग में रविवार को खेले गए एक मैच में जिमी नीशम ने हवा में उड़ते हुए कमाल का कैच पकड़ा। लीग के 28वें मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 254 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 13.5 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ऑलआउट हुई। बता दें, डरबन सुपर जायंट्स ने यह मैच 151 रन से जीता।