x

जैक होब्स : वो क्रिकेटर जिसने फर्स्ट क्लाॅस मैच में बनाए 61,760 रन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जैक होब्स का जन्म 16 दिसंबर 1882 को कैंब्रिज में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए पहली बार 1908 में खेलना शुरु किया था। वो करीब 22 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। होब्स ने 61 टेस्ट मैचों में 56.94 की औसत से 5410 रन बनाए। होब्स ने 15 शतक और 28 अर्धशतक बनाए। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 211 रन है। उन्होंने 834 फर्स्ट क्लाॅस मैच में 61,760 रन बनाए थे।