आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप: धनुष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता गोल्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
जर्मनी के सुहल में आईएसएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत के धनुष श्रीकांत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसके अतिरिक्त, स्वीडन के पोंटस कालिन ने सिल्वर और फ्रांस के रोमैन औफ्रेरे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता में धनुष श्रीकांत ने 249.4 अंक अर्जित किए। जबकि रजत पदक विजेता पोंटस कालिन ने 248.1 और कांस्य पदक विजेता रोमैन औफ्रेरे ने 227.1 अंक स्कोर किए।