8 अलग होटलों में रुकेंगी IPL टीमें, BCCI ने जारी किए प्रोटोकॉल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
BCCI और IPL टीम के फ्रेंचाइजियों ने आठ अलग टीम के आठ अलग-अलग होटलों में ठहराने का फैसला लिया है। इसके अलावा समय-समय पर खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट होंगे, जबकि बायो-बबल तोड़ने पर सजा मिलेगी। ये बातें आइपीएल के लिए बनाई गई बीसीसीआइ की एसओपी में भी मौजूद हैं। इसमें बताया गया, 'प्रत्येक फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम को सभी खिलाड़ियों की एक मार्च से अबतक की मेडिकल और यात्रा की जानकारी रखनी होगी।