x

IPL फ्रेंचाइजी KKR खरीद सकती है द हंड्रेड लीग में एक टीम, PCL भी रेस में

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

IPL और PCL की एक-एक फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड लीग में निवेश करने का फैसला किया है। दरअसल, द हंड्रेड टूर्नामेंट के इस साल रद होने की वजह से ECB को 380 मिलियन पाउंड का घाटा हुआ है। यही वजह से ईसीबी ने अब बाहरी निवेशकों को अनुमति दे दी है। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR और पीसीएल फ्रेंचाइजी MS के मालिक अपनी टीम बना सकते हैं।