International Women's Day: '1926 में आधिकारिक तौर पर पहली बार महिलाओं ने थामा बल्ला'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
वुमेन इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन 1926 में बना। जिसके बाद पहला महिला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया। करीब चार दशक बाद 1973 में भारत में महिला क्रिकेट एसोसिएशन बनी। 1976 में भारतीय महिलाओं ने पहली टेस्ट सीरीज खेली। जोकि वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। भारतीय महिलाओं की पहली कप्तान शांता रंगास्वामी थीं। भारतीय महिलाओं ने 1978 में पहली बार वर्ल्ड कप मेजबानी की और 1997 में मेजबानी करके सेमीफाइनल में पहुंची।