x

IND vs WI सीरीज में 'फ्रंट फुट नो बॉल' पर थर्ड अपांयर की होगी नज़र

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

शुक्रवार को शुरू हो रही भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान 'फ्रंट फुट नोबॉल' का फैसला मैदानी अंपायर नहीं बल्कि थर्ड अंपायर लेगा. यह फैसले को ICC ने लिया है. यह व्यवस्था टी-20 सीरीज के बाद वन-डे सीरीज में भी अमल में आएगी. हालांकि इस टेक्नीक को ट्रायल के तौर पर रखा जाएगा. वहीं फेंकी गई गेंद की निगरानी की जिम्मेदारी तीसरे अंपायर की होगी और उन्हें पता करना होगा कि बॉलर का पैर रेखा से आगे तो नहीं पड़ा.