विश्व मुक्केबाजी मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने जीते 4 गोल्ड, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: News NCR
विश्व मुक्केबाजी मुकाबले में भारतीय महिलाओं का जलवा बरकरार है। महिला बॉक्सरों ने भारत की झोली में चार स्वर्ण डाले। नीतू और स्वीटी के बाद निकहत और लवलीना ने भी गोल्ड जीता। भारत ने साल 2006 में सबसे ज्यादा 4 गोल्ड मेडल जीते थे। लवलीना के गोल्ड के साथ भारत ने 17 साल बाद ये कारनामा दोहराया। लवलीना ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। प्रधानमंत्री ने सभी को बधाई दी।