12 दिन चले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 22 गोल्ड समेत 61 मेडल मिले
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत को 4 गोल्ड मेडल मिले। इनमें तीन शटलर्स ने जीते। पीवी सिंधु-लक्ष्य सेन ने सिंगल्स में और मेंस डबल्स में सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फाइनल मुकाबला जीता। इसके अलावा टेबल टेनिस में 40 साल के अचंता शरत कमल ने 16 साल बाद गोल्ड जीता है। 12 दिन चले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 22 गोल्ड सहित 61 मेडल मिले हैं।