अर्जुन के लिए वही माहौल बना रहा हूं जो मुझे बचपन में मिला- सचिन तेंदुलकर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बेटे अर्जुन के लिए उन्होंने वही माहौल बनाने का फैसला लिया जो उन्हें बचपन में मिला था। सचिन ने कहा, "मुझे अपने परिवार से समर्थन मिला। भाई अजीत ने इसका समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाई नितिन ने मेरे जन्मदिन पर मेरे लिए पेंटिंग बनाई। मेरी मां LIC में कार्यरत थीं, जबकि पिता प्रोफेसर थे। उन्होंने मुझे आजादी दी। मैं सभी माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों को भी आजादी दें।"