पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के जूते होंगे नीलाम, लाखों रुपये से शुरू होगी बोली
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन द्वारा नाइकी फुटवियर ब्रांड के विज्ञापन अभियान के दौरान पहने गए एयर जॉर्डन स्नीकर्स को नीलाम किया जा रहा है। अब तक अंतरराष्ट्रीय स्नीकर बिक्री में माइकल के जूतों ने सबसे अधिक कीमत में बिकने के कई रिकॉर्ड कायम किए हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 40 साल पुराने ये जूते कितने रूपये में नीलाम होंगे।