डोप टेस्ट में फेल पहलवान रविंदर कुमार पर लगा 4 साल का बैन, NADA से हुई गलती
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
भारतीय पहलवान रविंदर कुमार डोप टेस्ट में फेल हुए। प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के चलते उन पर 4 साल का बैन लगा। दूसरी ओर NADA ने गलतफहमी के चलते रविंदर कुमार को विश्व चैंपियनशिप का रजत पदक विजेता बताया तो एक अन्य पहलवान रविंदर दहिया को सफाई देनी पड़ी कि जिस खिलाड़ी पर बैन लगा है वो रविंद्र दहिया नहीं बल्कि रविंद्र कुमार है। बता दें असलियत में रविंद्र दहिया को रजत पदक मिला था।