आरसीबी के हारने पर फैंस ने दी शुभमन गिल की बहन को रेप की धमकी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: msn
लखनऊ और बेंगलुरु के मैच में विराट कोहली की शतकीय पारी पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ा और लखनऊ जीत गया, जबकि बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हुआ। इससे नाराज आरसीबी के फैंस ने शुभमन गिल की बहन की तस्वीरों पर आपत्तिजनक बातें लिखी। कई लोगों ने रेप तक की धमकी दे डाली। हालांकि, इसके बाद कुछ लोग शहनील के समर्थन में आए और उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।