इंग्लैंड के फुटबॉलर बिली राइट की टोपी हो रही नीलाम, लाखों रुपये में बिकने की उम्मीद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
इंग्लैंड के फुटबॉलर बिली राइट की एक टोपी की ऑनलाइन नीलामी होने वाली है। साल 1947 में जब इंग्लैंड टीम स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेली थी, तब बिली को उनके 7वें सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए इस कैप से सम्मानित किया गया था। यह टोपी नीले रंग की है, जिस पर फुटबॉल संघ के साथ 3 शेरों की आकृति और 1946-1947 की स्विट्जरलैंड की कढ़ाई की हुई है।