Wimbledon रद्द होने के बाद रोजर फेडरर के ट्वीट में दिखी निराशा, बोले- सब तहस-नहस हो गया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
विंबलडन 2020 रद्द होने के बाद रोजर फेडरर ने अपनी निराशा जाहिर की। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि विंबलडन रद्द हुआ है। टूर्नामेंट 29 जून से होता। टूर्नामेंट के रद्द होने की खबर सुनकर फेडरर ने ट्वीट किया- "तहस-नहस". बता दें साल की शुरुआत में ही फेडरर को घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी। तब उन्होंने दुबई ओपन, इंडियन वेल्स और फ्रेंच ओपन नहीं खेला था।