रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी बोले- बाकी हैं 8-9 महीने, अभी से सिरदर्द नहीं लेना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
आईपीएल से रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने कहा कि फैसला लेने के लिए अभी 8-9 महीने का वक्त है। इसे लेकर सिरदर्द नहीं लेना चाहता। उन्होंने बताया कि वे बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भले न रहें, लेकिन किसी अन्य भूमिका में टीम से जुड़े रहेंगे। बीते दिन धोनी बोले, मैं फील्डिंग बदलता रहता हूं। ऐसे में साथी खिलाड़ियों के लिए कष्ट देने वाला कप्तान हो सकता हूं।