धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे; भारत को जिताए थे तीनों आईसीसी टूर्नामेंट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हुए। सबसे सफल वनडे, टी-20 और टेस्ट कप्तान रहे धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20 और चैंपियंस ट्रॉफी) जीते। टेस्ट से सन्यास ले चुके धोनी के टेस्ट में 4876, वनडे में 10,773 और टी-20 में 1617 रन हैं।