डेविड वार्नर टेस्ट में सर्वाधिक 100 रन की ओपनिंग साझेदारी में शामिल होने वाले बल्लेबाज बने
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
एशेज 2023 के 5वें टेस्ट में 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। इसके साथ ही वार्नर टेस्ट में सर्वाधिक 100 रन की ओपनिंग साझेदारी (25) में शामिल होने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा जैक हॉब्स (24), ग्रीम स्मिथ (24), एलिस्टर कुक (24), माइकल आथर्टन (23) और वीरेंद्र सहवाग (23) ने भी ऐसा किया है।