क्रिस गेल का बयान : नस्लवाद सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं, क्रिकेट में भी है; मुझे भी कहा गया 'ब्लैक'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपेन के तहत क्रिस गेल ने आरोप लगाया कि उन्हें भी क्रिकेट में नस्लवादी टिप्पणियां झेली पड़ी। बकौल गेल, 'मैं दुनिया भर में खेला हूं और अश्वेत होने के कारण नस्लवादी टिप्पणियां झेली हैं। नस्लवाद सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं है, नस्लवाद क्रिकेट में भी है। टीमों के भीतर भी अश्वेत होने के कारण मैंने काफी कुछ झेला। अश्वेत और ताकतवर। अश्वेत और उस पर गर्व करने वाला।'